अक्सर ही पंजाब की सड़कों पर लोगों को भारी टोल चुका कर अपनी जेब हल्की करनी पड़ रही है लेकिन अब पंजाब के जिला संगरूर के धूरी से कांग्रेस के विधायक ने टोल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए टोल के बराबर एक टोल फ्री रोड बना दी है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग भी विधायक के इस प्रयास को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे हैं.
पंजाब की सड़कों पर बढ़ रहे टोल प्लाजा अक्सर ही लोगों की आंखों में खटकते हैं और इन टोल प्लाजा पर लोगों को अपनी जेब खाली करनी पड़ती है, लेकिन संगरूर के धूरी से विधायक दलबीर गोल्डी ने लुधियाना-संगरूर स्टेट हाईवे पर धूरी में लगे टोल के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए टोल के बराबर ही एक टोल फ्री रोड बना दी है.
विधायक की ओर से किए इस कार्य की यहां सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है. वहीं, इस सड़क का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ढाई किलो मीटर लंबी इस सड़क पर विधायक ने अपनी जेब से ही पैसे खर्च किए हैं, यही नहीं, धूरी के साथ-साथ मलेरकोटला, अमरगढ़ और अहमदगढ़ विधानसभा इलाकों के लोगों को भी संगरूर ही जिला हेडक्वॉटर पड़ता है और उन्हें इसी रास्ते से आना जाना पड़ता है जिसके चलते उनकी जेब ढीली होती थी.