पंजाब में अमृतसर के रेलवे स्टेशन के बाहर डेनमार्क की एक 25 साल की महिला से कथित तौर पर एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिस डेनिश युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी वह रिसर्चर है.
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार की रात ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ डाले. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता स्टेशन से बाहर आ रही थी. आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
सहायक सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कहा, ‘आरोपी विकी कुमार शहर के इस्लामाबाद इलाके का रहने वाला है.’ पुलिस ने कहा कि घटना के समय विदेशी नागरिक ने जब शोर मचाया और आरोपी को झटका दिया तो वह मौके से फरार हो गया. अगली सुबह मामला दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता रविवार सुबह डेनमार्क रवाना हो गयी. पुलिस ने उसे एफआईआर की एक प्रति दे दी है, ताकि वह दिल्ली स्थित डेनमार्क दूतावास में घटना की सूचना दे सके.