शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बच्चों से रूबरू होने वाले हैं. मोदी शिक्षक दिवस पर बच्चों से गुरु-शिष्य की परंपरा पर बात करेंगे, लेकिन शिक्षक दिवस से ठीक पहले पंजाब के होशियारपुर से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. आरोपी शिक्षक फरार है, जबकि विभागीय कार्रवाई के तहत उसका तबादला कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर जिले के तलवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक पर आरोप है कि उसने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. शिकायत के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जबकि शिक्षक फरार है. शिक्षा विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षक का तबादलाक कर दिया है.
लड़की के पिता जगजीत कुमार कहते हैं, 'बुधवार को स्कूल से वापस लौटने के बाद बेटी ने बताया कि स्कूल में गणित पढ़ाने वाले वरिंदर कुमार ने उसे जबरदस्ती अपने पास बिठाया और फिर अश्लील हरकतें करने लगा. बेटी किसी तरह वहां से जान छुड़ा कर भागी और स्कूल प्रिंसिपल से भी मामले की शिकायत की.'
स्कूल प्रिंसिपल राजिंदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला संगीन है इसलिए शिकायत के ठीक बाद आरोपी शिक्षक वरिंदर कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निवेदन किया गया. मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
तलवाड़ा थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक, आरोपी शिक्षक के खिलाफ 354 अंडर सेक्शन 4 के प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.