पंजाब के फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 साल के शख्स की लाश पेड़ से लटकी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि लाश दो-तीन पुरानी हो चुकी थी और उसमें से बदबू आने लगी थी. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पहचान गुरमीत सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि उसके गांव औलख की रहने वाली एक महिला से संबंध थे, उसका पति दुबई में रहता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया जांच शुरू कर दी है.
पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह चोपड़ा ने कहा की प्रेम संबंधों के चलते कुछ दिन पहले गांव औलख में एक महिला का कत्ल हुआ था. उसका शक मृतक पर जताया जा रहा था. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक के भाई हरदीप सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही उसने कहा कि उसके भाई ने किसी का कत्ल नहीं किया था. वो तो महिला का शव को देखकर डर से भागा था. भागने वाले वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. तभी से पुलिस उसे कातिल समझ रही थी और छुप रहा था. बुधवार को उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली. यह आत्महत्या है या कत्ल इसकी जांच होनी चाहिए.