
Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. पंजाब चुनाव के बीच वो अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत एस मान के लिए प्रचार कर रहे थे. दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि सिद्धू को एसएस मान के समर्थन में अंतिम 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना था. इसके लिए वह मलेरकोटला (पंजाब) जाने वाले थे.
कलसी ने आजतक से कहा कि दीप 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे. वह पंजाब लौट रहे थे, लेकिन कौन जानता था कि केएमपी पर हादसा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि रीना राय खतरे से बाहर है. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. जबकि हादसे में सिद्धू के सिर में गंभीर चोट लगी है.
करीबियों ने की हादसे की जांच की मांग
वहीं दीप के एक और करीबी गुरमीत ने कहा कि उन्हें इस घटना पर संदेह है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए. दलजीत कलसी ने कहा कि दुर्घटनास्थल के आसपास के तत्व संदिग्ध हैं, हम हादसे की जांच की मांग करते हैं.
डॉक्टर बोले- यहां लाने से पहले हुई मौत
बता दें हादसे के बाद दोनों को खरखौदा सीएचसी पर ले जाया गया. सीएचसीए के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. नितिन फल्सवाल ने कहा कि रात करीब 9 बजे पहली एंबुलेंस पहुंची. उस एम्बुलेंस में दीप सिद्धू को लाया गया था. जब उन्हें यहां लाया गया तब तक उनकी डेथ हो चुकी थी. उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.
दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डॉक्टर के मुताबिक प्रारंभिक चिकित्सा जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि इस चोट से सिद्धू की मौत हुई होगी. डॉक्टर ने कहा कि दूसरी एंबुलेंस में उनकी एनआरआई फ्रेंड रीना राय को लाया गया. उन्होंने बताया कि उनकी कमर में चोट है. दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.