scorecardresearch
 

Deep Sidhu Death: दीप सिद्धू के एक्सीडेंट से पहले की तस्वीर, अकाली नेता के समर्थन में करना था प्रचार

Deep Sidhu Death: दीप के करीबी गुरमीत और दलजीत कलसी ने आजतक से कहा कि उन्हें इस घटना पर संदेह है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए. साथ ही कहा कि दीप अकाली नेता एसएस मान के लिए प्रचार करने जाने वाले थे.

Advertisement
X
दीप सिद्धू अकाली नेता एसएस मान के लिए प्रचार कर रहे थे
दीप सिद्धू अकाली नेता एसएस मान के लिए प्रचार कर रहे थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीप सिद्धू के सिर में गंभीर चोट आई
  • हादसे में रीना की कमर में चोट आई

Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. पंजाब चुनाव के बीच वो अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत एस मान के लिए प्रचार कर रहे थे. दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि सिद्धू को एसएस मान के समर्थन में अंतिम 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना था. इसके लिए वह मलेरकोटला (पंजाब) जाने वाले थे. 

Advertisement

कलसी ने आजतक से कहा कि दीप 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे. वह पंजाब लौट रहे थे, लेकिन कौन जानता था कि केएमपी पर हादसा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि रीना राय खतरे से बाहर है. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. जबकि हादसे में सिद्धू के सिर में गंभीर चोट लगी है. 

हादसे से पहले टोल पर खड़ी दीप की स्कॉर्पियो

 

हादसे के बाद दीप की गाड़ी

 

करीबियों ने की हादसे की जांच की मांग


वहीं दीप के एक और करीबी गुरमीत ने कहा कि उन्हें इस घटना पर संदेह है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए. दलजीत कलसी ने कहा कि दुर्घटनास्थल के आसपास के तत्व संदिग्ध हैं, हम हादसे की जांच की मांग करते हैं. 

Advertisement

डॉक्टर बोले- यहां लाने से पहले हुई मौत


बता दें हादसे के बाद दोनों को खरखौदा सीएचसी पर ले जाया गया. सीएचसीए के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. नितिन फल्सवाल ने कहा कि रात करीब 9 बजे पहली एंबुलेंस पहुंची. उस एम्बुलेंस में दीप सिद्धू को लाया गया था. जब उन्हें यहां लाया गया तब तक उनकी डेथ हो चुकी थी. उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. 

दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


डॉक्टर के मुताबिक प्रारंभिक चिकित्सा जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि इस चोट से सिद्धू की मौत हुई होगी. डॉक्टर ने कहा कि दूसरी एंबुलेंस में उनकी एनआरआई फ्रेंड रीना राय को लाया गया. उन्होंने बताया कि उनकी कमर में चोट है. दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

Advertisement
Advertisement