2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए तमाम दल अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. इन देशों में बड़ी संख्या में पंजाबी वोटर रहते हैं और यहां अकाली दल के विरोध को देखते हुए आम आदमी पार्टी अपना खेमा मजबूत करने में जुटी हुई है.
NRI वोटरों पर नजर
हाल में कनाडा में एनआरआई समुदाय की ओर से अकाली दल के नेताओं के दौरे के भारी विरोध को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने इसका फायदा उठाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत आप नेताओं ने विदेशों में एनआरआइज से संपर्क बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. बताया जा रहा है कि इस प्लान की कमान खुद पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल संभाल रहे हैं.
पंजाब के नेता भी होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ अगले माह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, मेलबर्न और ब्रैम्पटन आदि स्थानों का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. इन शहरों की यात्रा का मकसद वहां रह रहे पंजाबी समुदाय को एकजुट कर पंजाब में पार्टी का खेमा मजबूत करना है. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब से आने वाले उन पार्टी नेताओं को भी शामिल किया जाएगा जिनका ऑस्ट्रेलिया और कनाडा कनेक्शन है.
पंजाब चुनावों की पूरी तैयारी
केजरीवाल इन दौरों में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब हालत, नशा आदि मुद्दों को उठाएंगे. पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को केवल पंजाब में ही सफलता मिली थी. पार्टी को पंजाब में लोकसभा की 4 सीटों पर जीत मिली थी. इस सफलता को देखते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरने की योजना बना रही है.