scorecardresearch
 

क्या BJP में होगा कैप्टन की पार्टी का विलय? शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर ने दिया ये जवाब

पंजाब में चुनाव से पहले कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी. उसके बाद कैप्टन ने नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' (Punjab Lok congress) का गठन किया और पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. हालांकि, बीजेपी गठबंधन को चुनाव में खास सफलता नहीं मिल सकी.

Advertisement
X
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की. (फाइल फोटो)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने करीब आधे घंटे तक बातचीत की. इस मुलाकात के बाद कैप्टन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा- 'वह गृहमंत्री से मुलाकात करने के लिए आए थे.' जब सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का विलय हो सकता है तो उन्होंने कहा कि यह सब कोरी कल्पना है. ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. 

Advertisement

दरअसल, पंजाब में चुनाव से पहले कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी. उसके बाद कैप्टन ने नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' (Punjab Lok congress) का गठन किया और पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. हालांकि, बीजेपी गठबंधन को चुनाव में खास सफलता नहीं मिल सकी. राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व में AAP की सरकार बनी.

कैप्टन बोले- ये सिर्फ अटकलें हैं...

पंजाब चुनाव के बाद कैप्टन की पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' के बीजेपी में विलय होने की चर्चाएं होने लगीं थीं. आज जब कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो हर किसी की निगाहें टिक गईं. हालांकि, कैप्टन ने मुलाकात के बाद अफवाहों पर विराम लगाया और कहा- ये सिर्फ अटकलें हैं. ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement

पंजाब के हालात पर चर्चा की गई

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नारको टेररिज्म और ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जाने पर AAP सरकार पर हमला किया. कैप्टन ने भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह पहले से ही इन तमाम चीजों को लेकर मुद्दे उठाते रहे हैं. वह समय-समय पर इस बारे में अपनी बातें रखते रहे हैं. उन्होंने एनआईए की छापेमारी पर भी बयान दिया. कैप्टन ने कहा कि गृह मंत्री से उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण रही और उन्होंने पंजाब के वर्तमान हालात पर भी गृह मंत्री से चर्चा की.

13 दिन पहले पीएम से मुलाकात की थी

इससे पहले 30 अगस्त को कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने मुलाकात के बाद ट्वीट किया था और कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य और देश की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया, जो हम दोनों के लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है और रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement