देश की राजधानी नई दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में होने के कारण हवा जहरीली होती जा रही है. इसकी एक मुख्य वजह है किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही पराली. पंजाब में जल रही पराली के असर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. पंजाब में जल रही पराली का असर पंजाब के भी इलाकों में दिखाई दे रहा है. पंजाब के शहरों की हवा भी जहरीली है. यहां भी ज्यादातर शहरों में AQI लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
पंजाब के अलग-अलग शहरों का AQI
पंजाब के बठिंडा का AQI 343, अमृतसर का 200, लुधियाना का 242 और पटियाला का 251 रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल, पंजाब में पराली जलाने का आंकड़ा पढ़कर 20978 पहुंच गया है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1515 मामले सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के 16500 से अधिक मामले सामने आए हैं.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
पंजाब में जल रही पराली पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ दोषारोपण जारी है, पंजाब में अब भी पराली जल रही है. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. पीठ की अगुवाई कर रहे जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि पंजाब में सड़क के दोनों तरफ पराली जलाई जा रही है. पिछले हफ्ते मैं पंजाब की ओर गया था. वहां सड़क के दोनों ओर पराली जलने का धुआं था.