देश में कोरोना के मामले 48 हजार से नीचे चले गए हैं, जिसे एक अच्छा संकेत माना जा रहा है लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने डॉक्टरों और सरकार को चिंता में डाल दिया है. देश में डेल्टा वेरियंट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में अभी तक कुल पचास से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इससे सबसे अधिक प्रभावित आठ राज्यों को केंद्र ने चिट्ठी लिखकर सावधानी बरतने के लिए आगाह भी किया है.
अब पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है. इसके अलावा पंजाब में दो और हरियाणा में भी डेल्टा वैरिएंट का एक मामला पाया गया है.
Corona: वैक्सीनेट लोगों में भी फैल रहा डेल्टा वेरिएंट, WHO ने किया आगाह, जानें लक्षण
अगर पंजाब में कोरोना मामलों की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में पंजाब में 308 नए कोरोना मामले मिले हैं और 15 मौत हुई हैं, जिससे वहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,94,586 पहुंच गई है वहीं कुल मौत का आंकड़ा 15,979 पहुंच चुका है. पंजाब स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार पंजाब में अब कुल 4,376 एक्टिव केस बचे हैं.
डेल्टा वैरिएंट की बात करें तो गुजरात में भी डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है वहां वडोदरा और सूरत में दो डेल्टा वैरिएंट केस मिले हैं. जिनमें एक पुरुष और एक महिला है. इन मामलों के सामने आने के बाद गुजरात सरकार अलर्ट हो गई है.
गुजरात सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य में सर्विलांस करना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटो में गुजरात मे कोरोना के 123 नए केस मिले हैं. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वहां कोरोना के 4416 एक्टिव केस बचे हैं और महज 38 कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं.