scorecardresearch
 

AAP सांसद धर्मवीर गांधी ने सुच्चा सिंह के साथ मिलकर भरी हुंकार

​पटियाला से AAP सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी और सुचा सिंह छोटेपुर ने एकजुट होकर काम करने का ऐलान किया है. इस सन्दर्भ में डॉक्टर गांधी के घर हुई मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने आपसी मुलाकात पर संतुष्टी जताई

Advertisement
X
AAP के बागी नेता एक मंच पर
AAP के बागी नेता एक मंच पर

Advertisement

​पटियाला से AAP सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी और सुचा सिंह छोटेपुर ने एकजुट होकर काम करने का ऐलान किया है. इस सन्दर्भ में डॉक्टर गांधी के घर हुई मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने आपसी मुलाकात पर संतुष्टी जताई.

इससे पहले गुरुवार को छोटेपुर के नजदीकी और पूर्व सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह रंधावा ने इस मामले में मध्यस्थता निभाने के बाद शुक्रवार को पूर्व एमएलए परगट सिंह ने भी डॉक्टर गांधी से मुलाकात की. जिससे संतुष्ट होने के बाद सुचा सिंह छोटेपुर भी डॉक्टर गांधी के घर आ पहुंचे. मीटिंग के बाद छोटेपुर ने बस इतना ही कहा ही हम उन सभी लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं जो पंजाब में खुशहाली ला सके.

साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो उस मामले में एक पत्रकार सम्मेलन करके मीडिया को सूरतेहाल बयान करेंगे. इधर, डॉक्टर गांधी के अनुसार वो आम आदमी पार्टी को नहीं छोड़ेंगे और इन लोगों वो आम आदमी पार्टी में रहकर बाहर से समर्थन करेंगे.​

Advertisement
Advertisement