scorecardresearch
 

पंजाब में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद, अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत

पंजाब स्थित गुरदासपुर के एक गांव में दो समूहों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर हमला कर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में दो ओर के दो-दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

Advertisement
X
पंजाब में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद, अंधाधुंध फायरिंग.
पंजाब में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद, अंधाधुंध फायरिंग.

पंजाब के गुरदासपुर स्थित एक गांव में दो समूहों में पुरानी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुरदासपुर जिले के एक गांव में दो समूहों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर हमला कर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में दो ओर के दो-दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं.

घटना में शामिल थे दोनों ओर के 13 लोग

पुलिस ने बताया कि ये घटना रविवार को बटाला के हरगोबिंदपुर में हुई. इस घटना के वक्त मौके पर दोनो ओर के 13 लोग शामिल थे. ये सभी पास के गांव विथवान के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बरामद किए 30 कारतूस

बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोट्याल ने कहा कि इस घटना में दो ओर के दो-दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान बलराज सिंह, शमशेर सिंह, बलजीत सिंह और निर्मल सिंह के रूप में हुई है. घटना में आठ लोग घायल हो गए और उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना में कई राउंड गोलिया चलाई गईं हैं. पुलिस ने मौके से 30 कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं.

Advertisement

दोनों गुटों में थी पुरानी रंजिश

एसएसपी ने कहा कि एक गुट का नेतृत्व मेजर सिंह और दूसरे गुट का नेतृत्व अंग्रेज सिंह कर रहे थे. मेजर और अंग्रेज दोनों के बीच अपने खेतों में सिंचाई के लिए एक जलमार्ग से पानी के वितरण को लेकर विवाद था. पर  रविवार की रात दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. एसएचओ के वाहन पर भी एक गोली लगी. पुलिस ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement