जालंधर में एक कुत्ता चर्चा का विषय बना हुआ है और उसके पीछे कारण है डायमंड इयर रिंग. दरअसल, जालंधर के गुरु अमरदास कॉलोनी में रहने वाले परिवार के स्पिट्ज नस्ल के पालतू कुत्ते ने बेडरूम में रखे डायमंड ईयर रिंग निगल लिए. ईयर रिंग गायब होने पर पहले परिवार ने घर में उसे तलाशा, लेकिन रिंग नहीं मिले और उन्हें लगा की डायमंड इयर रिंग चोरी हो गए हैं.
कमरे में कोई दूसरा व्यक्ति गया नहीं था, इसलिए घर वालों को शक हुआ कि कहीं ईयर रिंग्स कुत्ते ने निगल तो नहीं लिए. शक होने पर परिवार के लोग कुत्ते को लेकर जालंधर के डॉक्टर मुकेश गुप्ता के पास पहुंचे, डॉक्टर ने एक्सरे करवाने को कहा. एक्सरे से पता चला कि ईयर रिंग कुत्ते के पेट और आंत में फंसे हैं.
दोबारा एक्सरे करवाने से पता चला ये
उसके बाद अगले दिन कुत्ते को उल्टी करवाई और जिसके बाद डायमंड का खोल तो निकल आया लेकिन डायमंड बाहर नहीं निकले. दोबारा एक्सरे करवाने से यह पता चला की डायमंड बाहर निकल चुके हैं. उन्होंने कुत्ते के मालिक को कुत्ते की पॉटी में डायमंड होने की बात कही. डॉक्टर के मुताबिक उसके बाद वह परिवार उनके पास नहीं आया. अब उन्हें भी नहीं मालूम की डायमंड इयर रिंग्स मिले या नहीं.
कुत्ते जो चीज निगल लेते हैं, उसे हजम कर जाते हैं
डॉक्टर की मानें तो कुत्ते ऐसी चीजें निगल सकते हैं और वह उसको हजम भी कर लेते हैं. डॉक्टर ने यह भी बताया कि ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिसमें कुत्ता घर में पड़े मोबाइल, ईयरफोन आदि निगल चुके हैं. कुत्ते के मालिक को डायमंड इयर रिंग मिले या नहीं लेकिन मीडिया में बात आने के बाद कुत्ता चर्चा का विषय बना हुआ है.