पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत से एक ड्रोन जब्त किया गया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. यह बरामदगी रविवार को बीएसएफ जवानों द्वारा चलाए गए एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि हो रही है. इसी सूचना के आधार पर जवानों ने अमृतसर जिले के खानवाल गांव के पास सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी के दौरान जवानों को एक खेत में ड्रोन पड़ा मिला, जिसे तुरंत कब्जे में ले लिया गया.
अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ ने एक बार फिर सीमा पार से हो रही ड्रोन की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार, ड्रग्स या अन्य अवैध सामग्री भेजी जा रही थी, जिसकी जांच की जा रही है.
सीमा पर बढ़ रही है ड्रोन गतिविधियां
बीएसएफ अधिकारियों ने पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की है. पंजाब के सीमावर्ती जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और गुरदासपुर में अक्सर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, नकली करेंसी और मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश की जाती है.
हाल ही में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से कई ऐसे अभियानों को अंजाम दिया, जिसमें सीमा पार से भेजे गए ड्रोन और अवैध सामग्री को जब्त किया गया. बरामद ड्रोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस मॉडल का है, कितनी देर तक उड़ सकता है और इसका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया गया था.
इसके अलावा, इस ड्रोन को संचालित करने वाले संभावित तस्करों और आतंकियों की पहचान के लिए भी जांच जारी है.