scorecardresearch
 

अमृतसर: 5 किलो हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार, सिविल सर्जन का ड्राइवर है आरोपी

अमृतसर पुलिस ने लोहारका रोड पर नाकाबंदी के दौरान 5 किलो 100 ग्राम हेरोइन और फॉर्च्यूनर कार के साथ गुरवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. गुरवीर, फिरोजपुर सिविल सर्जन का ड्राइवर है और पिछले तीन महीने से ड्रग्स तस्करी में लिप्त था. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में अमृतसर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लोहारका रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुरवीर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 5 किलो 100 ग्राम हेरोइन और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई. गुरवीर फिरोजपुर के सिविल सर्जन का ड्राइवर है और पिछले तीन महीने से ड्रग्स बेचने में सक्रिय था. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर सीआईए स्टाफ पुलिस ने लोहाराका रोड पर नाकाबंदी करके गुरवीर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके पास से 5 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है और उसके पास से एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें- अमृतसर में पुलिस का एक्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए लाई गई 4 किलो हेरोइन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि गुरवीर सिंह सिविल सर्जन फिरोजपुर का ड्राइवर है. और पिछले तीन महीनों से वह नशा बेचने का काम कर रहा था. गुरवीर सिंह का एक और साथी है जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने गुरवीर सिंह को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

5 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. यह जानकारी खुद पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 5 दिसंबर को दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement