scorecardresearch
 

Punjab: तेजधार हथियारों से हमला कर दो पुलिसकर्मी किए घायल, एनकाउंटर में नशा तस्कर ढेर

दसूहा पुलिस नशा तस्कर के खिलाफ रेड करने जब गई, तो पुलिस पर नशा तस्करों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. दो पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गए. इसके बाद अपनी रक्षा में जवाबी करवाई में पुलिस पार्टी की तरफ से गोली चलाई गई, जिसमें नशा तस्कर सूचा सिंह मौके पर ढेर हो गया.

Advertisement
X
सूचा सिंह के एनकाउंटर के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.
सूचा सिंह के एनकाउंटर के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.

पंजाब के होशियारपुर में आज सुबह दसूहा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ रेड करने गई थी. इस दौरान नशा तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. घटना में पुलिस के दो मुलाजिम जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

हमले के बाद अपने बचाव में जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने पलटवार करते हुए फायरिंग की. इसमें नशा तस्कर सूचा सिंह की मौत हो गई. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपीडी सर्वजीत सिंह बईया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूचा सिंह नशा तस्करी का कारोबार करता है. उस पर पहले भी 10 से अधिक नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पुलिस को चकमा देकर सामने से भागा चोर, डेढ़ घंटे बाद कपड़े बदलकर उसी घर में फिर की चोरी

गुप्त सूचना पर दबिश देने गई थी पुलिस 

पहले आपराधिक मामलों में उसकी तलाश थी. इसी कड़ी में गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस उसके घर में दबिश देने गई थी. सूचा सिंह और उसके परिवार ने पुलिस पार्टी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस को अपनी सुरक्षा और जान बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी. 

Advertisement

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर ढेर 

पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली सूचा सिंह को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. नशा तस्कर सूचा सिंह का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि सूचा सिंह का पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, इस बारे में कोई वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement