पंजाब के होशियारपुर में आज सुबह दसूहा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ रेड करने गई थी. इस दौरान नशा तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. घटना में पुलिस के दो मुलाजिम जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले के बाद अपने बचाव में जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने पलटवार करते हुए फायरिंग की. इसमें नशा तस्कर सूचा सिंह की मौत हो गई. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपीडी सर्वजीत सिंह बईया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूचा सिंह नशा तस्करी का कारोबार करता है. उस पर पहले भी 10 से अधिक नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर दबिश देने गई थी पुलिस
पहले आपराधिक मामलों में उसकी तलाश थी. इसी कड़ी में गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस उसके घर में दबिश देने गई थी. सूचा सिंह और उसके परिवार ने पुलिस पार्टी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस को अपनी सुरक्षा और जान बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर ढेर
पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली सूचा सिंह को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. नशा तस्कर सूचा सिंह का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि सूचा सिंह का पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, इस बारे में कोई वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.