पंजाब के लुधियाना ने एक गुप्त सुचना के आधार पर तीन गोदामों में छापेमारी कर वहां से करीब 7 करोड़ रुपये के कीमत की ड्रग्स बरामद की है. लुधियाना पुलिस का यह दावा है के पंजाब में नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है.
नशीली दवाओं की यह खेप अभी लुधियाना के ट्रांसपोर्टरों के गोदामों तक पहुंची ही थी कि पुलिस को इसकी भनक लगी गई और दबिश देकर उन्होंने सारा माल अपने कब्ज़े में ले लिया. पुलिस के मुताबिक कुछ बड़े दवा विक्रेताओं द्वारा नशीली दवाओं की यह खेप पूरे पंजाब में सप्लाई की जानी थी.
पुलिस की इस छापेमारी का पता जब उन दवा विक्रेताओं को चला तो वे अपनी दुकानों को ताला मार वहां से रफ्फू चक्कर हो गए. पुलिस के मुताबिक पिंडी गली के तीन मुख्य दवा विक्रेता नितिन गोयल, पवन गोयल और दीपक सोनी हैं जिनकी अब तलाश की जा रही है. पुलिस ने यह सारा अभियान अपनी एंटी नारकोटिक्स की टीम और लुधियाना सेहत विभाग की टीम की मदद से चलाया और इतनी बड़ी खेप उनके हाथ लगी.
पुलिस के मुताबिक यह नशीली दवाओं की यह पूरी खेप दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल जैसे राज्यों से आई थी. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है के दवाइयों के इस नशे के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है.