scorecardresearch
 

Punjab: जिम में DSP को आया हार्ट अटैक, मौत, किसान आंदोलन में कर रहे थे नाइट ड्यूटी

पंजाब में एक डीएसपी की जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. किसान आंदोलन के दौरान उनकी खनौरी बॉर्डर पर नाइट ड्यूटी चल रही थी. डीएसपी का नाम दिलप्रीत सिंह बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस में डीएसपी दिलप्रीत सिंह की जिम में हार्ट अटैक से मौत. (File Photo)
पंजाब पुलिस में डीएसपी दिलप्रीत सिंह की जिम में हार्ट अटैक से मौत. (File Photo)

पंजाब पुलिस के एक डीएसपी की जिम में हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान आंदोलन के दौरान उनकी खनौरी बॉर्डर पर नाइट ड्यूटी चल रही थी. डीएसपी का नाम दिलप्रीत सिंह बताया जा रहा है. वह मलेरकोटला में डीएसपी के पद पर तैनात थे. पुलिस के मुताबिक लुधियाना की एक जिम में एक्सरसाइज करते समय चेस्ट पेन होने के बाद उनकी मौत हो गई. वह नेशनल लेवल के स्विमर थे. इस वजह से भी उन्हें जिम का शौक था.

Advertisement

मलेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने आजतक को बताया कि 15 दिन पहले ही जब पंजाब के पुलिस विभाग में तबादले हुए तो दिलप्रीत सिंह को डीएसपी के तौर पर मलेरकोटला में तैनात किया गया था. पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के दौरान उनकी संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर नाइट ड्यूटी लगी हुई थी. वह रात के 8 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक ड्यूटी पर रहते थे और उसके बाद वह लुधियाना अपने घर आ जाते थे. 15 दिन पहले ही तबादला होने के कारण वह लुधियाना में ही रहते थे.

नेशनल लेवल के स्विमर थे डीएसपी

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने बताया की डीएसपी दिलप्रीत सिंह एक नेशनल लेवल के स्विमर थे, उनको बॉक्सिंग का शौक था इसलिए वह जिम जाया करते थे. 22 फरवरी के दिन गुरुवार को वह अपनी रात की ड्यूटी खत्म कर सुबह घर आए और उसके बाद शाम के तकरीबन 4 बजे वह लुधियाना में ही जिम गए. यहां उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उनके गनमैन और दूसरे साथियों ने उनको वहां से उठाया. उन्हें लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जिम करने के बाद उन्हें शाम को फिर ड्यूटी पर खनौरी बॉर्डर पर जाना था.

Advertisement

ASI के तौर पर ज्वाइन की थी ड्यूटी

डीएसपी दिलप्रीत सिंह अपने पीछे पत्नी और एक ढाई साल की बच्ची को छोड़ गए हैं. डीएसपी दिलप्रीत सिंह लुधियाना में एसीपी रह चुके हैं. उन्हें एक्सरसाइज करना बहुत पसंद था. वह जिम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस ज्यादा करते थे. मृतक डीएसपी दिलप्रीत सिंह नेशनल लेवल के स्विमर रह चुके हैं. साल 1992 में दिलप्रीत सिंह ASI के तौर पर पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पंजाब के कई थानों में अपनी सेवाएं दीं. उनके काम को देखते हुए उन्हें अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट पुलिस  के रूप में प्रमोट किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement