पंजाब के फरीदकोट जिले में एक महिला ने पति के रोक-टोक से परेशान होकर पति की हत्या की साजिश रची. इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मचाकी कलां गांव में 6 जनवरी को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के पीछे अवैध संबंधों की साजिश सामने आई है, जिसमें मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी. मचाकी कलां गांव में रहने वाले कुलदीप कुमार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- इटावा: पति ने जिस लड़के को लिया गोद, पत्नी के उसी से अवैध संबंध, जब हुआ खुलासा तो...
पुलिस की जांच में सामने आया कि कुलदीप की पत्नी अमनदीप कौर का गांव के कुलवंत सिंह उर्फ मोटा के साथ अवैध संबंध था. जब कुलदीप ने इसका विरोध किया, तो अमनदीप ने अपने प्रेमी कुलवंत और उसके साथी आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या की साजिश रची. इसके बाद कुलदीप कुमार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई.
आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
फरीदकोट पुलिस ने घटना के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए कुलवंत सिंह और आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. इस हत्या में मुख्य भूमिका निभाने वाली मृतक की पत्नी अमनदीप कौर अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राजिंदर कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं और वारदात के बाद पंजाब से फरार हो गए थे. पुलिस टीमों ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब मृतक की आरोपी पत्नी अमनदीप कौर की तलाश कर रही है, जो फरार है और इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है.