पंजाब के अबोहर के गांव कुंडल में दो पक्षों में हुई आपसी मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पिता-पुत्र ने हमलावर पक्ष पर उनकी बेटी का घर तबाह करने के आरोप लगाए हैं.
कथित अरोप के अनुसार, हमलावर लोगों की एक बहू से उनके दामाद का अवैध संबंध है. इसके चलते उनके दामाद ने उनकी बेटी को भी घर से निकाल दिया है. उपचाराधीन सुनील कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी करीब दो साल पहले ढींगावाली के रहने वाले अश्विनी के साथ हुई थी.
यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों को खाना खिलाना एक परिवार को पड़ा महंगा, पड़ोसियों ने कर दी पिटाई
लाठी-डंडों से किया पिता-पुत्र पर हमला
अश्विनी का कुंडल के ही रहने वाले दुल्लराम की बहू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके चलते करीब छह महीने पहले अश्विनी ने उसकी बहन को भी घर से निकाल दिया, जो अब उनके पास कुंडल में ही रहती है. वे कई बार दुल्लाराम को समझा चुके हैं. इसी बात से वह रंजिश रखते हैं.
सुनील ने बताया कि आज वह और उसके पिता स्वर्ण खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान दुल्लाराम करीब दर्जनभर लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और उन पर हमला कर घायल कर दिया.
दूसरा पक्ष बोला- बहू पर लगाते हैं गलत आरोप
वहीं, इसी मामले में घायल दुल्लाराम के बेटे कृष्ण ने बताया कि उक्त पहले पक्ष के लोग उनकी बहू पर गलत आरोप लगाते हैं. आज उनके पिता दुल्लराम खेत में नरमा बीजकर साइकिल पर घर आ रहे थे, तो रास्ते को लेकर विवाद करते हुए उक्त लोगों ने उसके पिता पर हमला कर घायल कर दिया.
इधर, इमरजेंसी में तैनात डाकटर लवली कांसल ने बताया कि तीनों घायलों का यहां इलाज चल रहा है, जिनकी एमएलआर रिपोर्ट बनाकर पुलिस को भेज दी गई है.