पंजाब में रेत खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर सियासत शुरू हो गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव हार रहे हैं. ED को गड्डी गिनता देख पंजाब के लोग सदमे में हैं.
केजरीवाल के बयान के कुछ देर बाद ही चन्नी ने जवाबी हमला किया. उन्होंने चमकौर साहब में कहा की केजरीवाल उन पर झूठे इल्जाम लगा रहे हैं. वे उनकी फोटो रुपयों के साथ लगाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं. चन्नी ने यह भी कहा कि वह केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा ठोक सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल चुनावों के समय में कई नेताओं पर इल्जाम लगाकर बाद में माफी मांग चुके हैं. चन्नी ने आगे कहा कि अगर वे ED की कार्रवाई में दोषी साबित होते हैं या उनके घर से पैसे बरामद होते हैं तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.
चन्नी के कथित रिश्तेदार सवालों में
बता दें कि पंजाब में ईडी ने ताबडतोड़ छापेमारी की. इसमें सैंड माइनिंग मामले में 10 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी. ईडी ने मोहाली में भूपिंदर सिंह हनी, जो कथित तौर पर सीएम चन्नी के रिश्तेदार हैं. उनके घर सहित राज्य में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक, भूपिंदर ने रेत खनन का ठेका हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी. इस दौरान ईडी ने कुल करीब 8 करोड़ रुपये के सामान की जब्ती की थी.