scorecardresearch
 

पंजाब में सीएम चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर ईडी के छापे, अवैध सैंड माइनिंग का मामला

ED Raid in Punjab: ईडी ने मोहाली की होमलैंड सोसाइटी पर भी छापा मारा है, जहां सीएम चन्नी के साले का मकान है. आरोप है कि भूपिंदर ने रेत खनन के ठेके हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी. ईडी को शक है कि रेत खदान के ठेके लेने में काले धन का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)
प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में ईडी के 10-12 ठिकानों पर छापे
  • सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर भी छापे

पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि ये छापमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है. ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है. 

Advertisement

इससे पहले विपक्ष भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर सैंड माइनिंग के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप लगा चुका है. बताया जा रहा है कि गैरकानूनी सैंड माइनिंग को लेकर पंजाब में मोहाली समेत कुल 10-12 अलग-अलग जगहों पर ईडी ने रेड मारी. बताया जा रहा है कि ईडी रेड में सीआरपीएफ की एक महिला टुकड़ी समेत 8 टीमें शामिल हैं. 

ईडी ने मोहाली की होमलैंड सोसाइटी पर भी छापा मारा है, जहां सीएम चन्नी के साले का मकान है. आरोप है कि भूपिंदर ने रेत खनन के ठेके हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी. ईडी को शक है कि रेत खदान के ठेके लेने में काले धन का इस्तेमाल किया गया है. 

चन्नी के भतीजे और उसके साथियों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज और 6 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला है.

ईडी ने ये छापे ऐसे वक्त में मारे हैं, जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इन छापों के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेजी होगी. 

Advertisement

ईडी के छापे पर क्या बोले चन्नी

मुझे मीडिया के माध्यम से खबर मिली. मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है. पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह हमले (छापे) हुए थे. अब पंजाब में ED ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ईडी की रेड याद आ गई है. 

केजरीवाल ने भी दी प्रतिक्रिया

उधर, मोहाली पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि पंजाब सीएम के रिश्तेदारों के घर पर छापे पड़े हैं. ये छापे अवैध सैंड माइनिंग केस में पड़े हैं. पंजाब के सीएम चन्नी और उनके रिश्तेदार अवैध सैंड माइनिंग में शामिल हैं. 


 

Advertisement
Advertisement