पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों को टिकट देने की संभावना को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि एक परिवार, एक टिकट के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा.
सिद्धू कपल लेगा फैसला
पंजाब में कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रहे अमरिंदर सिंह का ये बयान सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस पहले ही अपने आधे उम्मीदवार तय कर चुकी है और बकौल सिंह यह सिद्धू दंपति को तय करना है कि दोनों में से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव कौन लड़ेगा.
सिद्धू को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की बात खारिज
उन्होंने साथ ही कहा कि सिद्धू को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश को लेकर कांग्रेस में किसी तरह की चर्चा नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि ये सब मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलें हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी में शामिल होने से जुड़े तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए वह जल्द ही सिद्धू से मिलेंगे.