scorecardresearch
 

जालंधर में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड हमला, पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

पंजाब के जालंधर देहात में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. मंत्री अमन अरोड़ा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पंजाब में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस जांच में आरोपी के विदेशी कनेक्शन की भी जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की कड़ी कार्रवाई.
पुलिस की कड़ी कार्रवाई.

पंजाब के जालंधर देहात के गांव रायपुर में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को तुरंत पुलिस ने काबू कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना जालंधर देहात के रायपुर गांव में घटी, जहां राज संधू नामक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंका गया. इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और जल्द ही उसका पता लगाकर मुठभेड़ को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: पंजाब: जालंधर में हुए ग्रेनेड अटैक के पीछे है पाकिस्तानी गैंगस्टर, वीडियो जारी की ली जिम्मेदारी 

एनकाउंटर पर सरकार का रुख

इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने सख्त बयान जारी किया है. पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य में ग्रेनेड फेंकने या आतंक फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, पंजाब में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले किसी भी व्यक्ति का एनकाउंटर किया जाएगा. चाहे कोई भी आलोचना करे या कुछ भी कहे, लेकिन हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

विदेशी हैंडलर्स और गैंगस्टर कल्चर पर भी चेतावनी

मंत्री अरोड़ा ने आगे कहा कि पंजाब में अशांति फैलाने वाले सिर्फ स्थानीय अपराधी ही नहीं, बल्कि विदेशी ताकतें और पाकिस्तान से जुड़े लोग भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, चाहे वे यहां बैठे लोग हों या विदेश में या पाकिस्तान में उनके हैंडलर, उन सभी को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्हें समझना होगा कि पंजाब में अब कमजोर राजनीतिक शासन नहीं है, इसलिए उनके नापाक मंसूबे अब काम नहीं करेंगे.

परिवारों से अपील: बच्चों को अपराध की राह से रोकें

मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें अपराध, गैंगस्टर संस्कृति और नशे की लत से दूर रखें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई युवा अपराध की राह पर जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पीछे कौन लोग थे.

रिपोर्ट- गौरव बस्सी.
Live TV

Advertisement
Advertisement