scorecardresearch
 

बैरक में एंट्री, धारदार हथियार से हमला और दो कैदियों का कत्ल... पंजाब की संगरूर जेल में खूनी झड़प की क्या है कहानी?

पंजाब की संगरूर जेल (sangrur jail) में कैदियों के बीच खूनी झड़प हुई है. यहां 9 कैदियों ने मिलकर चार कैदियों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल कैदियों को संगरूर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां 2 कैदियों की इलाज दौरान मौत हो गई है. वहीं 2 को पटियाला के लिए रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

Punjab News: संगरूर जेल (sangrur jail) में बंद कैदी आपस में इतनी जबरदस्त तरीके से भिड़ गए, जिसमें दो कैदियों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पटियाला रेफर किया गया है. डीआईजी जेल और संगरूर पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कैदियों के बीच हुई झड़प को लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, संगरूर जेल में कल शाम को 7 बजे जब कैदियों की गिनती करने के बाद बैरक में बंद किया जा रहा था, उसी समय एक बैरक से निकले 10 कैदियों (prisoners) ने दूसरी बैरक में मौजूद चार कैदियों पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच झगड़ा आपसी रंजिश के चलते हुआ है. पहले ये सभी एक ही बैरक में बंद थे. इनमें से ज्यादा पर धारा 302 के तहत मामले दर्ज हैं.

sangrur jail

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल को नहीं मिल रही दवा, घर का खाना रोकने की साजिश', जेल में आलू-पूड़ी खाने के दावे पर AAP का बयान

जैसे ही संगरूर जेल से सूचना मिली कि कुछ कैदी (prisoners) आपस में भिड़ गए हैं. इसके बाद जेल के डॉक्टर ने चार कैदियों को संगरूर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. संगरूर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, दो कैदियों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी. वहीं अन्य दो के शरीर में गंभीर चोटें हैं, जिनको पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

Advertisement

sangrur jail

अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो कैदियों की हो चुकी थी मौत

अस्पताल के डॉ. करनदीप काहेल ने बताया कि हमारे पास जिला जेल में तैनात डॉक्टर चार कैदियों (prisoners) को लेकर आए थे, जिनमें से दो कैदी हर्ष और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी. वहीं गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज की हालत गंभीर होने के चलते पटियाला रेफर किया है.

डीआईजी जेल ने घटना को लेकर क्या कहा?

मामले की जांच करने पहुंचे पंजाब जेल डीआईजी (DIG) सुरेंद्र सैनी ने बताया कि तकरीबन शाम के 7 बजे जब कैदियों की गिनती करके उन्हें बैरक में बंद किया जा रहा था, तभी कुछ कैदियों ने दूसरी बैरक के अंदर जाकर चार कैदियों पर गंभीर तरीके से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. पुलिस ने तुरंत सभी को छुड़ाया. इसके बावजूद दो कैदियों की मौत हो गई. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इतनी सख्ती के बावजूद कैदियों के पास कहां से आया धारदार लोहा?

जेलों में कैदियों को लेकर सख्त नियम होते हैं. उन्हें इस तरह के कपड़े व अन्य चीजें उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे वे किसी को नुकसान पहुंचा सकें. कैदियों तक पहुंचने वाली हर चीज की जांच की जाती है. उनसे जो लोग मिलने जाते हैं, उनकी भी कड़ी चेकिंग होती है. जेल में कैमरे से भी नजर रखी जाती है.

Advertisement

ऐसे में सवाल है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्थाएं होने के बाद भी संगरूर जेल में धारदार लोहा कैदियों के पास कहां से आया, जिससे दूसरी बैरक में घुसकर चार कैदियों पर हमला कर दिया गया, जिनमें दो की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement