पाकिस्तान से तस्करी कर पंजाब लाए जाने वाले नशीले पदार्थ हेरोइन की खेप 2013 की अपेक्षा पिछले साल बढ़ी है. हालांकि, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तस्करों की नापाक मंशा को विफल करते हुए 2014 में हर दिन औसतन एक किलो हेरोइन बरामद की है.
सीमा सुरक्षा बल के जालंधर स्थित पंजाब फ्रंटियर के मुख्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान सीमा से पिछले साल 361 किलो से अधिक हरोईन की बरामदगी की है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 1805 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है. आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में पंजाब में पाकिस्तान सीमा से हर रोज औसतन एक किलो हेरोइन बरामद हुई, जबकि 2013 में यह आंकडा लगभग 900 ग्राम प्रतिदिन था.
फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि 2013 की तुलना में पिछले साल तस्करी कर यहां लाए जाने वाले हेरोइन की खेप बढ़ी है. हां, यह जरूर स्पष्ट है कि बल के जवान और अधिक चौकस होकर काम कर रहे हैं और यही कारण है कि 2013 की अपेक्षा 2014 में तकरीबन 40 किलो अधिक हेरोइन की बरामदगी की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जवानों ने कई बार तस्करों और घुसपैठियों को सीमा पार करने से न केवल रोका है बल्कि उन्हें मार भी गिराया है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि फ्रंटियर के जवानों ने चौकसी दिखाते हुए पिछले साल सात पाकिस्तानी घुसपैठियों को, जबकि चार तस्करों को सीमा पर मुठभेड़ में मार गिराया था. साल 2013 में यह आंकड़ा दो और पांच था. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 16 भारतीय तस्करों को सीमा पर गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य तस्कर गोलीबारी में मारे गए थे. सीमा सुरक्षा बल के जांबाज जवानों ने पिछले साल 11 लाख 83 हजार रुपये मूल्य के भारतीय नकली नोट भी बरामद किए हैं, जबकि 13 में यह आंकड़ा 52 लाख चार हजार था.
-इनपुट भाषा से