दुनिया का कोई भी देश हो, हर जगह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. शातिर ठग ठगी के नए-नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगाते रहते हैं. इसी कड़ी में भारत के पंजाब की रहने वाली एक लड़की भी ठगी का शिकार हुई है. मामला अमृतसर का है. लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि फेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की को 10 महीने पहले फेसबुक पर यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. उसने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. दोस्ती गहरी होती गई और दोनों ने नंबर भी एक्सचेंज कर लिए. इसी बीच युवक ने कहा कि वह उससे मिलने भारत आने वाला है. लेकिन उससे पहले उसने लड़की के लिए कुछ गिफ्ट भेजा है. लड़की ने गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया.
युवक ने किसी तरह लड़की को गिफ्ट लेने के लिए मना लिया. फिर कहा कि गिफ्ट काफी महंगा है. इसलिए उसे वह गिफ्ट कस्टम से लेना पड़ेगा. उसके लिए उसे कुछ पेमेंट करनी होगी. लड़की भी उसकी बातों में आ गई और उसने बताए गए खाते में कुछ रकम भेज दी. लेकिन थोड़ी ही देर बाद ठग ने उसके अकाउंट से 10 लाख रुपये भी उड़ा लिए.
लड़की ने जैसे ही पैसे कटने का मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने युवक से बात करने की कोशिश की. लेकिन वह नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था. साथ ही युवक की फेसबुक आईडी भी गायब भी. लड़की अब समझ चुकी थी कि उसके साथ ठगी हुई है.
पीड़िता ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के मामले अक्सर आते रहते हैं. लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर हर किसी पर यूं ही भरोसा नहीं कर लेना चाहिए.