पाकिस्तान से भारत चैंपियंस लीग टी -20 क्वालीफायर मैच खेलने आई पाकिस्तान के फैसलाबाद वूल्व्स टीम को आखिरकार चंडीगढ़ का वीसा मिल गया है और टीम मोहाली से वापिस चंडीगढ़ जाकर रह सकती है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत खेलने आई इस टीम के पास मोहाली का वीजा था लेकिन टीम को चंडीगढ़ के होटल में ठहराया गया था और आजतक पर खबर दिखाने के बाद खिलाड़ियों को मोहाली स्टेडियम के क्लब में शिफ्ट किया गया था और पीसीए ने इसे तकनीकी गलती माना था.
फिलहाल टीम को चंडीगढ़ का वीजा मिल गया है और टीम फिर चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल पहुँच गई है. पीसीए ने माना है कि खिलाडियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है.
मिसबाह उल हक की अगुआई वाली फैसलाबाद की टीम को चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. चैम्पियन्स लीग का आयोजन 17 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच भारत के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. फैसलाबाद की टीम अपने क्वालीफाइंग मैच मोहाली में तीन अन्य टीमों सनराइजर्स हैदराबाद (आईपीएल टीम), ओटैगो वोल्ट्स (न्यूजीलैंड) और कांदुरता मरून्स (श्रीलंका) के साथ खेलेगी.
पाकिस्तान के पिछले साल के घरेलू टी20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस ने भी दक्षिण अफ्रीका में 2012 में हुई चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया था.