scorecardresearch
 

नकली पुलिसवाला बनकर लेता था लोगों की तलाशी, पैसे मिलते ही हो जाता था फरार

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो पुलिस अधिकारी बनकर लोगों की तलाशी लेता था, आरोपी लोगों की तलाशी लेकर पैसे मिलने पर उसे लूटकर मौके से फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपी से हेेरोइन भी बरामद किया है.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली अधिकारी
पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली अधिकारी

पंजाब के गुरदासपुर में बटाला पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था और चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 70 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है.

Advertisement

बटाला में पुलिस ने एक युवक जगदीप सिंह जगना को 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जब जगदीप सिंह को पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. 

जांच में जगदीप सिंह ने कहा कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जबरन खुद को पुलिसवाला बताकर मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर राहगीरों को  रोक लिया. खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनकी तलाशी लेता था और उनसे पैसे लूटकर भाग जाता था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी कई ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. जगदीप सिंह अपने गैंग का लीडर है और उसके चार साथ चोरी और ठगी में उसका साथ देते थे.

जगदीप सिंह के खिलाफ अब तक अलग-अलग थानों में चोरी के करीब 10 मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है और जल्द ही वो भी गिरफ्त में होंगे. (इनपुट - विशंभर बिट्टू)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement