पंजाब के रोपड़ में एक एसयूवी कार के भाखड़ा नांगल नहर में डूब जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान नंबर की गाड़ी सोमवार सुबह से ही नहर में गिरी हुई थी जो कि दोपहर में मिली है. जिला प्रशासन और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को निकाल लिया है. इसमें से 5 शव अभी मिल चुके हैं जबकि अभी दो बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. शुरुआती छानबीन से पता चलता है कि बस की टक्कर से कार नहर में गिरी है.
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि नहर की तेज धार के बीच दूसरी गाड़ियों से बांधकर डूबी हुई कार को किनारे तक खींचा गया, जिसके बाद गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला. इस दौरान सभी सांसें इस बात को लेकर अटकी रहीं कि कहीं कोई शव बाहर निकालते वक्त तेज धार में बह न जाए.
उधर, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार सवारों की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि गाड़ी में और भी लोग सवार रहे होंगे, इसलिए गोताखोरों को पानी में दूर-दूर तक चेकिंग के लिए भेजा जा रहा है.
देखें Video: