scorecardresearch
 

Punjab News: भाखड़ा नांगल नहर में गिरी राजस्थान की एसयूवी गाड़ी, 5 शव निकाले गए, 2 बच्चे अभी लापता

Punjab News: पंजाब के रोपड़ में एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया है. राजस्थान की एक गाड़ी भाखड़ा नांगल नहर में डूब जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कार सवार दो बच्चे अभी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
नहर में डूबी कार से शवों को निकालते लोग.
नहर में डूबी कार से शवों को निकालते लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में 5 लोगों की मौत
  • राजस्थान नंबर की है गाड़ी

पंजाब के रोपड़ में एक एसयूवी कार के भाखड़ा नांगल नहर में डूब जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान नंबर की गाड़ी सोमवार सुबह से ही नहर में गिरी हुई थी जो कि दोपहर में मिली है. जिला प्रशासन और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को निकाल लिया है. इसमें से 5 शव अभी मिल चुके हैं जबकि अभी दो बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. शुरुआती छानबीन से पता चलता है कि बस की टक्कर से कार नहर में गिरी है.

Advertisement

हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि नहर की तेज धार के बीच दूसरी गाड़ियों से बांधकर डूबी हुई कार को किनारे तक खींचा गया, जिसके बाद गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला. इस दौरान सभी सांसें इस बात को लेकर अटकी रहीं कि कहीं कोई शव बाहर निकालते वक्त तेज धार में बह न जाए. 

उधर, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार सवारों की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि गाड़ी में और भी लोग सवार रहे होंगे, इसलिए गोताखोरों को पानी में दूर-दूर तक चेकिंग के लिए भेजा जा रहा है.

देखें Video:

 

Advertisement
Advertisement