पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को दूसरी शादी कर रहे हैं. 48 साल के भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत से शादी रचा रहे हैं. ऐसे में सब यही जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी होने वाली दुल्हनिया कौन है.
हम आपको बता दें कि भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर पंजाब के पेहवा कस्बे की रहने वाली हैं और उन्हें घर में लोग प्यार से गोपी कहकर बुलाते हैं.
बता दें कि टीवी पर आने वाले एक सीरियल में भी चर्चित किरदार का नाम गोपी बहू रहा है. यही उनका निकनेम भी है. गुरप्रीत शादी की तैयारियों को लेकर बीते एक हफ्ते से चंडीगढ़ में हैं.
भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी उम्र 32 साल है. वो डेढ़ साल पहले भगवंत मान के परिवार के संपर्क में आई थीं. उनका परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है लेकिन अब पंजाब के राजपुरा में बस चुका है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर तीन बहनों में से एक हैं. उन्होंने साल 2013 में अंबाला के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था और 2017 में एमबीबीएस की डिग्री पूरी की. भगवंत मान से उनकी पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी जब वो सांसद थे.
सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत कौर को उनके शपथ ग्रहण समारोह सहित कई मौकों पर भगवंत मान के परिवार वालों के साथ देखा गया था.
बता दें कि भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का 2015 में अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. अब तलाक के 7 साल बाद भगवंत मान ने दोबारा अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के सीएम की शादी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर को आशीर्वाद देने के लिए चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: