पंजाब के फरीदकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाबा फरीद लॉ कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. 22 साल की अमनदीप कौर फिरोजपुर की रहने वाली थी. आत्महत्या की इस वारदात के बाद से पूरे कॉलेज में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर निवासी अमनदीप बाबा फरीद लॉ कॉलेज में पढ़ती थी. वह चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी. अमनदीप हॉस्टर के कमरा नंबर 12 में रहती थी. मंगलवार सुबह जब काफी देर तक अमनदीप ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसकी सहेलियों को शक हुआ. उन्होंने उसे कई बार आवाज लगाई. लेकिन फिर भी अमन ने दरवाजा नहीं खोला.
छात्राओं ने इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी. जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का मंजर बेहद डरा देने वाला था. अमन की लाश पंखे से लटकी हुई थी. दीवार के पीछे उसने इंग्लिश में एक नोट लिखा था. अमन ने लिखा था 'Own Consent No Family Pressure an Not happy with my life.' हॉस्टल वार्डन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. उसके मोबाइल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ जारी है.
उधर, अमन के घर वालों को इसकी सूचना दी गई तो वे रोने-बिलखने लगे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ऐसा खौफनाक कदम भी उठा सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)