scorecardresearch
 

पंजाबः फरीदकोट कोर्ट में 29 अक्टूबर को गुरमीत राम रहीम की पेशी, प्रोडक्शन वारंट जारी

फरीदकोट की अदालत ने रोहतक की सुनारिया जेल के सुप्रिटेंडेंट को प्रोडक्शन वारंट जारी करके कहा है कि गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर के दिन अदालत में पेश करें.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला
  • एसआईटी ने मांगी थी पूछताछ की अनुमति

हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. यौन शोषण केस के साथ ही पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और रणजीत सिंह हत्याकांड में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के खिलाफ अब पंजाब के फरीदकोट की कोर्ट ने पोडक्शन वारंट जारी किया है. कोर्ट ने रोहतक की सुनारिया जेल के सुप्रिटेंडेंट को प्रोडक्शन वारंट जारी कर गुरमीत राम रहीम को पेश करने के लिए कहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) साल 2015 में बरगाड़ी में हुए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले की जांच कर रही है. एसआईटी ने इस मामले में फरीदकोट की अदालत से गुरमीत राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाने की परमिशन मांगी थी. फरीदकोट की कोर्ट ने एसआईटी की मांग मान ली.

फरीदकोट की अदालत ने रोहतक की सुनारिया जेल के सुप्रिटेंडेंट को प्रोडक्शन वारंट जारी करके कहा है कि गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर के दिन अदालत में पेश करें. गौरतलब है कि पंजाब पुलिस की SIT ने हाल ही में गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी करने और विवादित पोस्टर लगाने से जुड़े मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

एसआईटी ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया था वे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हैं. इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी करने के मामले में SIT ने जुलाई 2020 में सात डेरा अनुयायियों को गिरफ्तार किया था और पूछताछ खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इनके और डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्यों, डेरा प्रमुख के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement