scorecardresearch
 

पुलिस की गाड़ी से भागकर बिजली के टावर पर चढ़ा नशा तस्कर, करंट लगने से झुलसा

पंजाब के फरीदकोट जिले में एक नशा तस्कर पुलिस की गाड़ी से कूदकर बिजली के टावर पर चढ़ गया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया. फिलहाल उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
मामले के संबंध में जानकारी देते पुलिसकर्मी
मामले के संबंध में जानकारी देते पुलिसकर्मी

पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव सादिक में फाजिल्का पुलिस जब तेज सिंह नाम के एक नशा तस्कर को फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में लेकर आ रही थी, तभी वह पुलिस को चकमा देकर गाड़ी से कूद गया. इसके बाद भाग कर नजदीक के बिजली पावर हाउस में जा घुसा और बिजली के टावर पर चढ़ गया. हालांकि, टावर पर चढ़ते ही उसे करंट लग गया. जिससे वह नीचे गिर गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमृतसर: अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हम आरोपी को फाजिल्का से फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में लेके जा रहे थे.
 

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की कार्रवाई, सीमा पार से की जा रही ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

इसी दौरान आरोपी गाड़ी से चकमा देकर कूद गया और नजदीक के बिजली पावर हाउस में घुस गया. इसके बाद टावर पर चढ़ गया और करंट लगने से नीचे गिर गया. जिससे वह झुलस गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर कई मामले दर्ज हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement