scorecardresearch
 

सलाखों के पीछे से लाइव... फरीदकोट की मॉडर्न जेल में कैदियों ने बनाया वीडियो

अपराधी बेखौफ होकर जेल में मोबाइल का इस्तमाल कर रहे हैं. इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. इसी कड़ी में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद राहुल दाना और आकाश का एक वीडियो सामने आया है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कितने दिन पुराना है. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ जेल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
ग्रैब.
ग्रैब.

पंजाब में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल एक बार फिर विवादों में घिरी है. ताजा मामला जेल में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल से सोशल मीडिया पर लाइव होने से जुड़ा है. वीडियो में राहुल दाना और आकाश दिख रहा है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कितने दिन पुराना है. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ जेल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अपराधी बेखौफ होकर जेल में मोबाइल का इस्तमाल कर रहे हैं. इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल दाना जंडियाला तरनतारन जिले से है. उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

अपराधियों के वीडियो ने बढ़ाई जेल सुरक्षाबलों की चिंता

जबकि आकाश मचाकी कलां फरीदकोट जिले के कांग्रेस यूथ प्रधान और जिला परिषद सदस्य रहे गुरलाल पहलवान मर्डर केस में आरोपी गैंगस्टर्स के लिए फरीदकोट में ठहरने का प्रबंध करने का आरोपी है और जेल में बंद है. दोनों ही अपराधियों के वीडियो ने जेल सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा दी है. 

मामले में जिले के एसएसपी हरजीत सिंह का बयान

हालांकि, जेल के अंदर से वायरल हो रहे वीडियो पर जेल प्रशासन खामोश है. इस मामले में जिले के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी फरीदकोट जेल में बंद हैं. 27 तारीख को इनकी बैरक से मोबाइल बरामद हुआ था. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिला पुलिस को दी है. इससे पहले भी इन अपराधियों के पास से मोबाइल पकड़ा गया था. ताजा मामले में इनके खिलाफ जेल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement