scorecardresearch
 

बाल सुधार गृह से 2 पाकिस्तानी लड़के रिहा... गलती से सीमा पार कर आ गए थे भारत, अटारी बॉर्डर के रास्ते जाएंगे पाकिस्तान

पाकिस्तान के दो नाबालिग बच्चे गलती से Indo-Pak बॉर्डर क्रॉस करके भारत आ गए थे. इन बच्चों को पुलिस ने पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया था. इसके बाद केस दर्ज कराया गया. तरनतारन की अदालत ने 18 अप्रैल 2023 को दोनों बच्चों को बरी कर दिया था, तब से दोनों बच्चे फरीदकोट बाल सुधार गृह में रह रहे थे. अब उन्हें रिहा कर दिया गया है.

Advertisement
X
भारत-पाक बॉर्डर. (File photo)
भारत-पाक बॉर्डर. (File photo)

साल 2022 में गलती से भारत में घुस आए 2 पाकिस्तानी नाबालिग बच्चों को भारत सरकार ने रिहा कर दिया है. करीब 2 साल के अंतराल के बाद ये नाबालिग आज अपने वतन लौट सकेंगे. दोनों गलती से सीमा पार करके 31 अगस्त 2022 को भारत आ गए थे. इन्हें 18 अप्रैल 2023 को तरनतारन की कोर्ट ने बरी कर दिया था. कुछ कानूनी अड़चनों के चलते तब से दोनों की रिहाई लंबित थी.

Advertisement

जिला एवं सेशन न्यायाधीश नवजोत कौर ने कहा कि 31 अगस्त 2022 को पाकिस्तानी मूल के दो बच्चे गलती से बॉर्डर को पार करके भारत में प्रवेश कर गए थे. तरनतारन जिले के अधिकारियों ने बच्चों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया था. उनके खिलाफ तरनतारन की जिला अदालत में एक केस दायर किया गया था. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के आशियाने पर नहीं चलेगा DDA का बुल्डोजर, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

दोनों बच्चों को 18 अप्रैल 2023 को न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने में कई तरह की कानूनी अड़चनें आईं. लगभग एक वर्ष की अवधि के बाद और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एनएस शेखावत के प्रयासों से आज इन बच्चों को रिहा किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में घुस आया था पाकिस्तान का 3 साल का बच्चा, "भारत में घुस आया था पाकिस्तान का 3 साल का बच्चा, BSF ने PAK रेंजरों को सौंपा

कानूनी बाधाओं की वजह से रिहाई में हुई देरी

दोनों नाबालिग बच्चों को 18 अप्रैल 2023 के बाद ही रिहा किया जाना था, लेकिन मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने के कारण विभिन्न कानूनी बाधाओं के कारण देरी हुई. आखिरकार उन्हें आज अटारी सीमा के माध्यम से उनके वतन वापस भेजा जा रहा है. बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए उनकी पहचान गुप्त रखी जा रही है. दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह में रखा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement