पंजाब के फ़रीदकोट जिले के शेर सिंह वाला गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही हत्या कर दी. इस हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर व्यक्ति की हत्या किसने की? हालांकि, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हत्या के राज का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
कई बार मना करने के बाजवूद भी नहीं बदली नियति
पुलिस ने जब मृतक प्यारा सिंह की पत्नी गियान कौर से पूछताछ की तो उसने कत्ल की सारी वजह पुलिस को बता दी. पुलिस ने बताया कि उसकी 6 बेटियां हैं और 3 कि शादी हो गई है. जबकि तीन अभी भी नाबालिग हैं. प्यारा सिंह अपनी सगी बेटियों पर बुरी नजर रखता था. इसको लेकर उसकी पत्नी ने कई बार उसे रोका, बावजूद इसके वह नहीं माना.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांडः हाथ-पैर पर चोट के निशान और गर्दन भी टूटी... रेप के बाद गला घोंटकर हुई थी ट्रेनी डॉक्टर की हत्या
डंडे से किया था हमला
सोमवार की रात को इसी बात को लेकर प्यारा सिंह और उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने डंडे से उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फरीदकोट एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि मामले में गियान कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली है.
एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस को गियान कौर पर शक हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह घुमा फिरा कर जवाब देती थी. ऐसे में पुलिस की टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.