पंजाब के संगरूर में कर्ज से परेशान एक 25 साल के युवा किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों ने बताया कि उस पर आठ लाख रुपये का कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. उसके पास डेढ़ एकड़ जमीन थी जिसे वो ठेके पर देकर एक फैक्ट्री में दिहाड़ी पर काम करता था.
बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से किसान गुरदीप सिंह ने एक दर्दनाक कदम उठाया. उसने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में उसका एक ढाई साल का बच्चा और अपाहिज पत्नी हैं. परिवार में देखभाल के लिए मां बची हैं. गुरदीप सिंह के पिता अंग्रेज सिंह का काफी पहले देहांत हो गया था. गुरदीप घर में अकेला ही कमाने वाले थे. परिवार में पत्नी और मां सदमे में हैं.
कर्ज से परेशान होकर किसान ने की खुदकुशी
गुरदीप सिंह के पड़ोसियों ने बताया कि वह बहुत अच्छा लड़का था. जब वह 2 साल का था तब ही उसके पिता की मौत हो गई थी. गुरदीप के पास महज डेढ़ एकड़ जमीन है. उस जमीन और उसकी खेती से घर का गुजारा नहीं होता था. तभी उसने फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था. वह दिहाड़ी कर अपना घर चलाता था.
किसान पर 8 लाख रुपये का कर्ज था
पड़ोसियों ने बताया कि किसान गुरदीप पर करीब आठ लाख रुपये का कर्ज था. ये कर्ज बैंक और फाइनेंसरों का था. इसके चलते किसान गुरदीप हमेशा परेशान रहता था. परेशानी से तंग आकर गुरदीप ने अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं गुरदीप के परिवार की आर्थिक मदद की जाए और उसकी अपाहिज पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.