scorecardresearch
 

'मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर रैली रोकने के लिए अन्नदाता को हाउस अरेस्ट...', बोले किसान नेता अभिमन्यु कोहड

किसान नेता ने कहा कि आज पूरे देश के किसानों ने बता दिया है कि अन्नदाता एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहता है और वह जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में किसानों को ट्रैक्टर मार्च करने से रोका गया. वहीं, मध्य प्रदेश में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है.

Advertisement
X
ये तस्वीर अमृतसर की है, जहां किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली (फोटो- पीटीआई)
ये तस्वीर अमृतसर की है, जहां किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली (फोटो- पीटीआई)

पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी क्रम में आज पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के अह्वान पर पूरे राज्य में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. संगरूर में भी संयुक्त किसान मोर्चे ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. यहां जम्मू कटरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैक्टरों का काफिला दिखा. दूसरी और खनोरी बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीति) की ओर से नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. 

Advertisement

किसान नेता अभिमन्यु कोहड ने कहा कि 14 फरवरी को लेकर भी किसान खनौरी बॉर्डर पर बड़ी तैयारी कर रहे हैं. केंद्र सरकार से बातचीत के लिए किसान पूरी तैयार हैं, वह मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास अन्य राज्यों से भी खबरें आ रही हैं कि किसानों को घर में कैद किया गया है. ये गैर लोकतांत्रिक है, क्योंकि जिन लोगों ने इस देश को आजाद करवाने में सबसे ज्यादा भूमिका निभाई, वो किसान हैं, उन लोगों के साथ सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है.

किसान नेता ने कहा कि आज पूरे देश के किसानों ने बता दिया है कि अन्नदाता एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहता है और वह जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में किसानों को ट्रैक्टर मार्च करने से रोका गया. वहीं, मध्य प्रदेश में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. ये लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है, क्योंकि आज गणतंत्र दिवस है, और यह केवल राजनेताओं के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी है, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी हैं. 

Advertisement

किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं समेत सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लिया. एसकेएम ने किसानों से गणतंत्र दिवस पर देशभर में जिला/उप-मंडल स्तर पर ट्रैक्टर/मोटरसाइकिल परेड आयोजित करने का आह्वान किया था. एसकेएम ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि सभी लंबित मांगों को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जो 2020-21 के दिल्ली बॉर्डर पर हुए आंदोलन से भी बड़ा होगा.

दूसरी ओर किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के साथ मिलकर पंजाब में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इन संगठनों से जुड़े किसानों ने बड़े शॉपिंग मॉल और साइलो के बाहर अपने ट्रैक्टर खड़े किए. केएमएम नेताओं ने कहा कि विरोध का उद्देश्य छोटे व्यापारियों और व्यापारियों के साथ एकजुटता दिखाना है, जिन्हें कथित तौर पर कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा हाशिए पर रखा जा रहा है. ये प्रदर्शन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए भी था. 

(रिपोर्ट- कुलवीर सिंह)
Live TV

Advertisement
Advertisement