scorecardresearch
 

पंजाब में आज से किसान संगठन घेरेंगे AAP विधायकों-मंत्रियों का घर, पुलिस एक्शन पर हैं गुस्सा

पंजाब सरकार ने 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने हरियाणा के निकट शंभू और खनौरी सीमाओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे, उन्होंने सभी गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई के बाद 28 मार्च की सुबह एक गिलास पानी पिया था.

Advertisement
X
पंजाब में किसान संगठनों ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करने का ऐलान किया. (PTI Photo)
पंजाब में किसान संगठनों ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करने का ऐलान किया. (PTI Photo)

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई और किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद करीब 1 साल से चल रहा उनका आंदोलन 19 मार्च को समाप्त हो गया था. इस कार्रवाई के बाद किसान संगठन राज्य सरकार के खिलाफ उग्र हो गए हैं. उन्होंने आज से आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

Advertisement

पंजाब पुलिस द्वारा 19 मार्च को हिरासत में लिए गए अधिकांश किसान नेताओं को रिहा कर दिया गया है, लेकिन किसान संगठन राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि राज्य सरकार ने उन्हें धोखा दिया और 19 मार्च को पुलिस ने उन्हें शंभू और खनौरी बॉर्डर से जबरन खदेड़ दिया. किसानों का आरोप है कि उनके तंबू उखाड़ दिए गए और सामान तोड़ दिए गए या चोरी कर लिए गए. 

पंजाब के 17 जिलों में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन

सूत्रों ने बताया कि किसान संगठनों की योजना 17 जिलों में विरोध प्रदर्शन करने की है, जो बाद में अन्य जिलों में फैल जाएगा. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 29 मार्च को कहा था कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और केंद्र के साथ 4 मई को होने वाली वार्ता में वह खुद किसानों की अगुवाई करेंगे. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए पंजाब के सीएम ने कहा कि विरोध करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की कार्रवाई, सीमा पार से की जा रही ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पंजाब के सीएम ने कहा, 'मैं शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. अपने अधिकारों के लिए लड़ना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं व्यक्तिगत रूप से 4 मई को केंद्र के साथ बैठक में किसानों को ले जाऊंगा... हम उनके साथ प्यार से पेश आए हैं. अब तक उन पर कोई लाठी या पानी की बौछार का इस्तेमाल नहीं किया गया है.' उन्होंने आगे कहा कि किसानों का विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ है. लेकिन बॉर्डर पर आवागमन बाधित होने से राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा था, इसको देखते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराया गया.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन तोड़ा: पंजाब सरकार

पंजाब सरकार ने 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने हरियाणा के निकट शंभू और खनौरी सीमाओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे, उन्होंने सभी गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई के बाद 28 मार्च की सुबह एक गिलास पानी पिया था. इसके बाद पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन तोड़ दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिम ट्रेनर हत्याकांड... हिमाचल के कांगड़ा से चार गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

डल्लेवाल के अनशन पर झूठ बोल रही है सरकार: SKM

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा, 'पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार केवल झूठ बोलती है. यह पूरी तरह से गलत सूचना है. पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि डल्लेवाल को अस्पताल में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया था और अब वे सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोल रहे हैं. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सिर्फ एक गिलास पानी लिया है. पिछले साल 26 नवंबर से शुरू हुआ उनका आमरण अनशन अब भी जारी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement