शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में 21 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतवानी दी. अमरिंदर सिंह ने कहा, 'डल्लेवाल साहब की हालत इस समय बहुत नाजुक है, क्योंकि उन्होंने 21 दिनों से कुछ नहीं खाया है. मैं भारत सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर डल्लेवाल साहब को कुछ हुआ तो पंजाब के लोग और देश के किसान चुप नहीं बैठेंगे. फिर आपकी कुर्सी सुरक्षित नहीं रहेगी. मैं धमकी तो दे रहा हूं, लेकिन सलाह भी दे रहा हूं. केंद्रीय गृह मंत्री और पंजाब के सीएम को यहां आकर किसानों से बात करनी चाहिए.'
PM मोदी की अमित शाह-शिवराज के साथ मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.
पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च निकालना चाहते हैं. अब तक दो बार वह दिल्ली कूच को लेकर कोशिश कर चुके हैं, जिसमें 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली जाने का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों ही बार किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया.
अनिल विज ने कहा, किसान ट्रेन न रोकें
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, 'प्रशासन से अनुमति के बाद हर संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकता है. किसानों को ट्रेनें नहीं रोकनी चाहिए क्योंकि इससे कई लोगों को असुविधा होगी. उन्हें विरोध करने का कोई दूसरा तरीका ढूंढना चाहिए.'
आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल
शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था, जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की जा चुकी है.