scorecardresearch
 

फाजिल्का पुलिस ने महिला तस्कर का घर किया सील, बैंक खाता भी फ्रीज 

फाजिल्का की पुलिस ने महिला तस्कर के घर को सील करने के साथ ही बैंक में जमा लाखों की नगदी को भी फ्रीज कर दिया है. महिला पर तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं. यह कार्रवाई नारकोटिक सेल द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के मकसद से की गई है. 

Advertisement
X
महिला तस्कर के घर को सील करने की कार्रवाई करती पुलिस.
महिला तस्कर के घर को सील करने की कार्रवाई करती पुलिस.

नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस ने राज्य भर में मुहिम छेड़ रखी है. इसके तहत जिले फाजिल्का के नारकोटिक सेल के डीएसपी अतुल सोनी ने आज जलालाबाद नगर की गोविंद नगरी में राजरानी के घर को सील किया है. 

Advertisement

सील करने के बाद डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि राजरानी पर 2015-2016 में हीरोइन और पोस्त को लेकर तस्करी के मामले दर्ज किए गए थे. इसको लेकर पुलिस ने आज उसके चार मंजिला मकान को सील कर दिया है. इसके आलावा बैंक में जमा ढाई लाख की नगदी को भी फ्रिज कर दिया गया है. 

किरायेदार को दे दी घर में रहने की इजाजत 

बताया जाता है कि महिला तस्कर राजरानी के घर में एक परिवार किराएदार के रूप में रह रहा था. उसका सामान पहले तो पुलिस ने बाहर रखवा दिया और घर के बाहर मकान को सील करने के पेपर लगा दिया. हाालंकि, सामान बाहर देखकर और सर्दी का मौसम को देखकर डीएसपी ने उस परिवार और बुजुर्ग महिला को अंदर रहने की इजाजत दे दी. 

किरायेदार बुजुर्ग महिला ने डीएसपी की तारीफ की. बेटा कहकर लगाया गले.

डीएसपी की इस उदारता को देखकर उस पीड़ित परिवार ने पुलिस की तारीफ की. डीएसपी की बहुत प्रशंसा करते हुए परिवार ने कहा कि उन्होंने उनके बेटों से भी ज्यादा उनका मान सम्मान किया है. परमात्मा उनकी उम्र लंबी करें. 

Advertisement

पंजाब लाई जा रही अफीम यूपी में पकड़ी गई 

बताते चलें कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप पकड़ी. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया. बरामद की गई अफीम को कार के जरिए झारखंड से पंजाब ले जाया जा रहा था.

कार की तलाशी लेने पर सीट के अंदर बने एक खास चैंबर से पुलिस को 4 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम छिपाई गई थी. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से कार भी बरामद की. पकड़े गए तस्कर इससे पहले मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब जेल में बंद थे और हाल ही में छूट कर आए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement