scorecardresearch
 

फरवरी की ये गर्मी पड़ेगी फसल पर भारी

इस सीजन फरवरी में रिकॉर्डेड गर्मी हो रही है और ये गर्मी किसानों के लिए दोहरी मार बनकर आई है. एक तरफ पानी न देने पर जहां फसल सूखेगी वहीं पानी देने पर भी फसल को नुकसान होने का खतरा है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है, ऐसे में अगर फसल को पानी दिया जाए तो तेज हवाएं चलने पर फसल के गिरने का खतरा है.

Advertisement
X
पंजाब में गेंहूं की फसल को नुकसान की आशंका
पंजाब में गेंहूं की फसल को नुकसान की आशंका

इस सीजन फरवरी में रिकॉर्डेड गर्मी हो रही है और ये गर्मी किसानों के लिए दोहरी मार बनकर आई है. एक तरफ पानी न देने पर जहां फसल सूखेगी वहीं पानी देने पर भी फसल को नुकसान होने का खतरा है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है, ऐसे में अगर फसल को पानी दिया जाए तो तेज हवाएं चलने पर फसल के गिरने का खतरा है.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा की बात करें तो इस बार यहां गेंहूं की बंपर पैदावार होने वाली थी और किसान इससे बेहद खुश थे. लेकिन गर्मी बढ़ने से गेंहूं की बाल मार्च के आखिरी हफ्ते के बजाय अभी से पकनी शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि फसल पीली पड़ रही है लेकिन उसमें गेंहूं के दाने नदारद हैं.

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार जो गर्मी पड़ रही है वो किसानों के लिए नई समस्या खड़ी करने वाली है. पहले ही किसान महंगाई, नोटबंदी और कर्जे के बोझ तले दबा है और अब जो किसान ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार गेंहूं की बंपर फसल होगी, किसानों का वो सपना भी चकनाचूर होता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि देश के कृषि संस्थान ऐसी फसलों की किस्में तैयार करें जो कि जल्दी पकने वाली हो और इस तरह के मौसम के बदलाव को भी झेल सकें.

Advertisement

मौसम विभाग ने किसानों को समझाने की कोशिश की है कि वो अपने खेतों में ये सोचकर ज्यादा पानी ना दें कि काफी गर्मी पड़ रही है. चंडीगढ़ के मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 2016 बेहद गरम रहा था लेकिन 2017 की शुरुआत से ही ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है. नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फरवरी में जो गर्मी पड़ रही है उसने 137 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement