scorecardresearch
 

किराने की दुकान में घुसे नकाबपोश लुटेरे, पिस्टल की नोक पर लूटा नमकीन का पैकेट, CCTV में कैद हुई घटना

पंजाब के फिरोजपुर जिले के सतिये वाला चौक में एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है. किराने की दुकान में दो नकाबपोश लुटेरे पिस्टल लेकर घुसे और दुकानदार को धमकाने के बाद वहां से भुजिया का पैकेट लेकर फरार हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
दुकान में घुसे लुटेरे. (Screengrab)
दुकान में घुसे लुटेरे. (Screengrab)

पंजाब के फिरोजपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सतिये वाला चौक पर स्थित एक किराने की दुकान में दो नकाबपोश लुटेरे घुस गए. लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर भुजिया (नमकीन) का पैकेट लूटा और मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और किराने की दुकान में दाखिल हो गए. लुटेरों ने पिस्टल निकालकर दुकान के मालिक पर तान दी और धमकाने लगा. इस दौरान दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए तुरंत दुकान के पीछे अपने घर की ओर भाग गया. इसके बाद एक लुटेरे ने पिस्टल से फायर भी किया, जो दुकान में रखे सामान पर जा लगा.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: '6900 रुपये की लूट में पुलिस ने बरामद कर लिए 33 हजार, एनकाउंटर भी कर दिया', VIDEO जारी कर सहारनपुर के बदमाश ने किया दावा

लुटेरे ने दुकान से कीमती सामान चुराने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वहां रखा नमकीन भुजिया का पैकेट उठाकर फरार हो गया. इस घटना ने आसपास सनसनी फैला दी. घटना की जानकारी दुकानदार ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

Advertisement

पीड़ित दुकानदार साहिल और उनके पिता नरेश कुमार ने कहा कि दो लोग बाइक पर सवार होकर आए थे. दोनों दुकान में घुसे. उनके हाथ में पिस्टल था. दुकानदार ने कहा कि पिस्टल तान दी, इससे मैं तुरंत पीछे घर की तरफ भाग गया. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की पूरी हरकत कैद हो गई है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

रिपोर्ट: अक्षय कुमार
Live TV

Advertisement
Advertisement