scorecardresearch
 

अमृतसर: BSF के सिपाही ने मेस में अपने ही चार साथियों को गोलियों से भूना, खुद की भी ली जान

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज रविवार (06 मार्च) को अमृतसर के खासा में 144वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई, जब कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा एस ने फायरिंग कर दी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के अमृतसर में हुई ये घटना
  • कॉन्सटेबल की फायरिंग में जवानों की मौत

पंजाब के अमृतसर के खासा में बीएसएफ मेस में गोली (Firing in BSF Mess) चलने से 5 की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक, अपनी ड्यूटी से परेशान एक बीएसएफ जवान ने रविवार सुबह मेस में अपने साथियों पर तड़ातड़ गोली चलानी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक बीएसएफ के 5 जवानों की मौत हो गई है, गोली चलाने वाले बीएसएफ जवान कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा ने अपने साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में गोली चलाने वाले सत्तेप्पा की भी मौत हो गई है.

Advertisement

बीएसएफ मेस में फायरिंग की खबर से अफरा-तफरी का माहौल है. फायरिंग के बाद तत्काल सभी घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

फायरिंग की घटना में जो जवान घायल हुए हैं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमृतसर बीएसएफ मेस फायरिंग की घटना के बाद बीएसएफ अधिकारी ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. फायरिंग के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना में मरने वाले जवानों में हेड कॉन्स्टेबल डीएस तोरसाकार, हेड कॉन्स्टेबल बलजिंदर कुमार, कॉन्स्टेबल रतन चांद भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः-

Advertisement
Advertisement