scorecardresearch
 

चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल पर फायरिंग, गगन जज गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की ऑपरेशन सेल की टीम पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. गगन जज गिरोह के दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. ये बदमाश सुखना झील के पीछे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी मामले में टीम दबिश देने गई थी. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इसमें किसी पुलिसवाले को गोली नहीं लगी. पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑपरेशन सेल की पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर के गगन जज गिरोह के दो बदमाश सुखना झील के पीछे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस पर इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह के नेतृत्व में ओपीएस सेल की टीम ने सुखना झील के पिछले हिस्से में नाकेबंदी की. संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक बदमाश ने पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया.

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं. फायरिंग की ये घटना शूटिंग सेक्टर एक स्थित गोल्फ क्लब के मोड़ के पास हुई है. इसके पास ही चंडीगढ़ का प्रशासनिक आवास और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का सरकारी आवास भी है.

Advertisement

आरोपियों की पहचान दिलदीप सिंह उर्फ ​​लस्सी पुत्र परमजीत सिंह निवासी बंसी गेट सिटी फिरोजपुर व शिव पुत्र सुनील कुआर निवासी डेरा राधा स्वामी अमृतसर गेट सिटी फिरोजपुर के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि दिलदीप 2 हत्याओं के मामलों में और शिवा एक हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है. दिलदीप के पास से 1 पिस्टल (32 बोर) और 4 कारतूस व शिव के पास से 2 कारतूस के साथ 1 पिस्टल बरामद किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement