कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में एक PHG के जवान की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 5 निहंगों को नामजद कर लिया है. DSP बबनदीप सिंह ने कहा कि 5 आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स तैनात की हुई है, गुरुद्वारा के संचालन के लिए जल्द रिसीवर नियुक्त किया जाएगा.
पिछले कुछ दिनों से सुलतानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर 2 गुटों के निहंगों द्वारा कब्जे को लेकर मामला गरमाया था. वहीं गुरुवार सुबह जब पुलिस गुरुद्वारा परिसर में दाखिल होने लगी तो पुलिस पर पथराव और फायरिंग के बाद एक होमगार्ड कांस्टेबल जसपाल सिंह की मौत हो गई थी. एक DSP सहित 10 लोग घायल भी हुए थे. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन ने काबिज निहंगों के साथ 3 घंटे तक बैठक की, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो CrPC की धारा 145 के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारा साहिब का कब्जा प्रशासन ने ले लिया था.
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर एसआई लखविंदर सिंह की शिकायत पर 5 निहंगों के अलावा 35-40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 332, 333, 353, 186, 148, 149, 120B और आर्म एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही बाबा मानसिंह बुड्ढा दल, बाबा पाल सिंह, बलदेव सिंह, गुरविंदर सिंह और अवतार सिंह को नामजद किया है.
DSP सुलतानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बाबा पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अवतार सिंह, बलदेव सिंह और इकबाल सिंह हैं.