पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी जेल शशिकांत ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को दिए शपथ पत्र में खुलासा किया है कि पंजाब में ड्रग्स स्मगलिंग में बड़े पैमाने पर राजनेता शामिल हैं.
यहां तक कि राजनैतिक पार्टियों को भी ड्रग स्मगलिंग का पैसा मिलता है. पार्टियों को चंदे के रूप में ड्रग मनी मिलती है, वहीं राजनैतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए भी ड्रग्स बांटती हैं. पंजाब में 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी शशिकांत जो कुछ महीने पहले ही डीजी जेल के पद से रिटायर हुए हैं और जेल में ड्रग सप्लाई को लेकर एक पीआईएल फाइल की गई थी, शशिकांत ने भी उस समय हाई कोर्ट को अपने सुझाव दिए थे लिहाजा कोर्ट ने इस पीआईएल में भी शशिकांत से शपथ पत्र मांगा है.
शशिकांत के मुताबिक, 'जितने भी राजनेता हैं, ज्यादातर मिले हुए हैं और मिलकर ड्रग्स का धंधा कर रहे हैं. राजनैतिक पार्टियों को भी ड्रग स्मगलिंग का पैसा मिलता है. पार्टियों को चंदे के रूप में ड्रग मनी मिलती है. वहीं राजनैतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए भी ड्रग्स बांटते हैं. यहां तक कि कई बार मुझे भी धमकियां मिली हैं.'
इस तरह से एक बार फिर सियासी गलियारा दागदार होता नजर आ रहा है.