scorecardresearch
 

क्या बीजेपी में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी? अटकलों के बीच आया कांग्रेस का बयान

पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात का दावा कुछ न्यूज वेबसाइटों ने किया है. हालांकि कांग्रेस ने इसे नकारते हुए बीजेपी का फेक न्यूज करार दिया है. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले पंजाब का सीएम बनाया गया था.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चन्नी
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चन्नी

पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात का दावा कुछ न्यूज वेबसाइटों ने किया है. हालांकि चन्नी के करीबी सूत्रों ने इस बात से इनकार किया है.

Advertisement

पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इससे इनकार किया है. उन्होंने बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी के कट्टर विरोधी नवज्योत सिंह सिद्धू के पटियाला जेल से बाहर आने के बाद ऐसा हो सकता है. बता दें कि कांग्रेस नेता राजा अमरिंदर वारिंग ने हाल ही में उनके आवास पर मुलाकात की थी.

इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता और मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दाम थाम लिया था.

चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस

बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में पंजाब विजिलेंस ने बीते शुक्रवार को ही लुक आउट नोटिस जारी किया है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया. चन्नी अब विदेश नहीं जा सकेंगे. चन्नी पर अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने का आरोप है.

चुनाव के बाद विदेश चले गए थे चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा का चुनाव होते ही कनाडा चले गए थे. वहां वह करीब 8 महीने से ज्यादा वक्त तक रहे थे. उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई थी कि भारत आते ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. इस बीच सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर विधानसभा में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेकर कहा कि उनके खिलाफ जांच चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement