पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात का दावा कुछ न्यूज वेबसाइटों ने किया है. हालांकि चन्नी के करीबी सूत्रों ने इस बात से इनकार किया है.
पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इससे इनकार किया है. उन्होंने बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी के कट्टर विरोधी नवज्योत सिंह सिद्धू के पटियाला जेल से बाहर आने के बाद ऐसा हो सकता है. बता दें कि कांग्रेस नेता राजा अमरिंदर वारिंग ने हाल ही में उनके आवास पर मुलाकात की थी.
इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता और मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दाम थाम लिया था.
चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में पंजाब विजिलेंस ने बीते शुक्रवार को ही लुक आउट नोटिस जारी किया है.
सूत्रों के अनुसार चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया. चन्नी अब विदेश नहीं जा सकेंगे. चन्नी पर अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने का आरोप है.
चुनाव के बाद विदेश चले गए थे चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा का चुनाव होते ही कनाडा चले गए थे. वहां वह करीब 8 महीने से ज्यादा वक्त तक रहे थे. उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई थी कि भारत आते ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. इस बीच सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर विधानसभा में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेकर कहा कि उनके खिलाफ जांच चल रही है.