पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोपी जगतार सिंह तारा को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट बरामद हुआ है. जगतार सिंह जेल तोड़कर फरार हुआ था.
आपको बता दें कि 31 आगस्त 1995 में हुर्इ बेअंत सिंह की हत्या का आरोपी जगतार सिंह तारा खालिस्तान टार्इगर फोर्स का चीफ हैं, जो 2004 में चंडीगढ़ की बुडैल जेल से फरार हुआ था. फिलहाल पंजाब पुलिस की खुफिया जानकारी से आरोपी जगतार सिंह तारा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उधर, बेअंत सिंह हत्याकांड में 12 वर्ष जेल काटने के बाद बरी हुए मोहाली के नवजोत सिंह ने सत्र न्यायालय में मुआवजे की मांग के साथ अपील दायर की. इससे पहले नवजोत सिंह ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपील दायर की थी. वहां से अपील खारिज होने के बाद सत्र न्यायालय में अपील दायर की गई है. बेअंत सिंह की हत्या में नवजोत सिंह को 30 जुलाई 2007 को बरी किया गया था, जबकि जगतार सिंह हवारा, गुरमीत सिंह और लखविंदर सिंह को सजा सुनाई गई थी.
बेअंत सिंह मामले के ट्रायल के दौरान कुछ गवाहों ने नवजोत को पहचाने से इनकार कर दिया था. बरी होने के बाद नवजोत ने भारत सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और सीबीआई को प्रतिवादी बनते हुए मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपील दायर करते हुए मुआवजे की मांग की थी.