पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह खालिस्तानियों के हाथों में खेल रहे हैं. कैप्टन ने कहा कि ट्रूडो अपने राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए यह सब कर रहे हैं. भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुलाकर और कनाडा से अपने राजदूत भारत से वापस बुलाने को कहकर एक शानदार कदम उठाया है.'
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि एक समय भारत और कनाडा के बीच बहुत अच्छे संबंध थे लेकिन जस्टिन ट्रूडो ने अपने राजनीतिक लक्ष्यों के लिए इसे खराब कर दिया. कैप्टन ने कहा, 'जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था, तो मुझे पता था कि जस्टिन ट्रूडो एंड कंपनी क्या कर रही है और यही कारण है कि मैंने पहले भी उन्हें नजरअंदाज किया था. यह कुछ ऐसा है जो स्वीकार्य नहीं है. जब मैं सीएम था तो कनाडा के रक्षा मंत्री भारत दौरे पर थे, मैंने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था. ट्रूडो की दिलचस्पी केवल एक ही चीज में है और वह है अपने चुनाव के लिए सिखों के वोट हासिल करना.'
ट्रूडो के बेतुके आरोपों के बाद बिगड़े कनाडा-भारत संबंध
भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तब खटास आ गई जब जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल कनाडाई संसद में आरोप लगाया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता है. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर अपने देश में चरमपंथी और भारत विरोधी तत्वों को जगह देने का आरोप लगाया. दोनों देशों के बीच हालिया राजनयिक विवाद तब पैदा हुआ जब कनाडा ने निज्जर की मौत की जांच में भारत के उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में लेबल किया.
इसके जवाब में भारत ने कनाडा के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया. अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया और कनाडा को भी अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा. भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लिबरल पार्टी के कई नेताओं और सांसदों ने ट्रूडो से इस्तीफे की मांग की है. बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान असंतुष्ट सांसदों ने ट्रूडो को अपनी शिकायतें बताईं, जो पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष को दर्शाता है.
धान खरीदी नहीं होने के लिए सीएम जिम्मेदार: कैप्टन
पंजाब में धान खरीदी की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आज खन्ना मंडी का दौरा करते हुए कहा कि पंजाब में धान खरीदी के मुद्दे पर भगवंत मान सरकार बुरी तरह विफल रही है और किसान परेशान हैं. कैप्टन ने सवाल किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर खरीद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं, वह पहले क्या कर रहे थे. यह राज्य सरकार का काम था और वह इसमें विफल रही है.
कैप्टन अमरिंदर ने की SAD-BJP गठबंधन की वकालत
पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि अकाली-भाजपा गठबंधन अवश्य होना चाहिए और मैंने पहले भी इस पर अपना विचार रखा था.